DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में मतदाता सूची से 2.16 लाख नाम हटाए गए:अभियान में मृत, अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाताओं को बाहर किया गया

उन्नाव में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है। शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों के वितरण के बाद डिजिटाइजेशन का 72.83 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस प्रक्रिया में अब तक कुल 2 लाख 16 हजार 314 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। हटाए गए मतदाताओं में वे लोग शामिल हैं जो स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं, सत्यापन के दौरान घरों में अनुपस्थित पाए गए और मृत मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि शेष लगभग तीन प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा होने पर यह संख्या और बढ़ सकती है। जिले की छह तहसीलों में कुल 23 लाख 25 हजार 53 मतदाता दर्ज हैं। विधानसभावार आंकड़े इस प्रकार हैं: बांगरमऊ (162) में 3,59,424, सफीपुर (163, अनुसूचित जाति) में 3,46,386, मोहन (164, अनुसूचित जाति) में 3,46,132, उन्नाव (165) में 4,33,034, भगवंतनगर (166) में 4,20,381 और पुरवा (167) में 4,19,696 मतदाता। एसआईआर अभियान में लगे कुल 2501 बीएलओ ने घर-घर जाकर सभी गणना प्रपत्र वितरित किए, जिनमें से 16,93,242 प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 63,406 मतदाताओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। वहीं, सत्यापन के दौरान 22,373 मतदाता अपने घरों में अनुपस्थित मिले, जिन्हें सूची से हटाया गया। इसके अतिरिक्त, 1,04,106 लोग स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित पाए गए। 24,619 ऐसे मतदाता भी हटाए गए जिनके नाम सूची में दो बार दर्ज थे। अन्य श्रेणी के 1,810 मतदाताओं के नाम भी सूची से बाहर किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि शेष बचे प्रपत्रों के अपलोड और सत्यापन के बाद मतदाता सूची और अधिक शुद्ध होगी। इस अभियान से निर्वाचन सूची को त्रुटिरहित बनाने में महत्वपूर्ण सहायता मिली है। निर्वाचन विभाग आगामी चुनावों से पहले अंतिम सूची को पूरी तरह से शुद्ध करने के लिए अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रहा है।


https://ift.tt/LBqcEth

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *