उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र स्थित भरसर नौहसारा गांव में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव आम के पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटका मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय नन्हे, पुत्र ननकू, निवासी भरसर नौहसारा के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने खेत की ओर जाते समय शव देखा और परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के बड़े भाई राजेश पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों के अनुसार, नन्हे और राजेश के बीच पिछले तीन साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में कई बार गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद के कारण ही नन्हे की हत्या की गई है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटकाया गया है। उनका कहना है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर अक्सर तनाव रहता था। मृतक नन्हे खेती-किसानी का काम करता था। उसके परिवार में एक छोटी बेटी है और पत्नी गर्भवती है।सूचना मिलने पर फतेहपुर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी। खेत से मिले सबूतों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था और कई बार सुलह की कोशिशें भी की गईं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
https://ift.tt/g6c5qez
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply