उन्नाव के गंगाघाट नगर पालिका कार्यालय के बाहर बुधवार को सभासदों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने पालिका प्रशासन पर कीमती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इस प्रदर्शन के कारण राजधानी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। धरने में सभासद अतुल अग्निहोत्री, योगेश मिश्रा, संजय जयसवाल, मीना कुमारी समेत कई वार्डों के प्रतिनिधि शामिल थे। सभासदों का आरोप है कि लाखों रुपये मूल्य की सरकारी भूमि पर निजी लोग कब्जा कर रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन जानबूझकर अनदेखी कर रहा है। सभासदों ने यह भी कहा कि उन्हें अवैध कब्जों से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी जाती और उनकी आपत्तियों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अवैध कब्जों पर रोक लगाकर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। प्रदर्शन के कारण स्कूल बसों, निजी वाहनों और राहगीरों को काफी परेशानी हुई। सूचना मिलने पर गंगाघाट कोतवाली के इंस्पेक्टर अजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभासदों से बात कर स्थिति शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच और अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, प्रदर्शनकारी सभासद अपनी मांगों पर अड़े रहे और कहा कि जब तक उन्हें लिखित कार्रवाई का भरोसा नहीं मिलेगा, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। नगर पालिका कार्यालय के बाहर घंटों चले इस हंगामे से आम लोगों में भी नाराजगी दिखी, क्योंकि सड़क जाम होने से यातायात अस्त-व्यस्त रहा। वहीं, पालिका अधिकारियों का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। धरने के चलते नगर पालिका क्षेत्र में राजनीतिक हलचल भी तेज रही और पूरे दिन माहौल गरम रहा।
https://ift.tt/oODIi5Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply