आगामी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2026 को नकलविहीन, शांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरांग राठी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने परीक्षा तैयारी से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जोर देकर कहा कि बोर्ड परीक्षाएं जिले की प्रतिष्ठा से जुड़ी हैं। इसलिए इन्हें पारदर्शी और सुचारू रूप से कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने और उनकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया। कैमरे पूरी परीक्षा अवधि में संचालित रहें और डीवीआर में कम से कम 30 दिन की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर, पर्याप्त रोशनी, शुद्ध पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बालक एवं बालिका परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की उपलब्धता अनिवार्य बताई गई। सभी केंद्रों में अग्निशमन यंत्र, सुचारू विद्युत व्यवस्था और इंटरनेट आधारित वेबकास्टिंग सिस्टम की तैयारी समय से पहले पूरी करने के निर्देश भी दिए गए। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति की पहुंच पूर्णतः प्रतिबंधित होनी चाहिए। जहां प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं रखी जाएंगी, वहां सुरक्षित अलमारी, ताले, सीसीटीवी और पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त ने जानकारी दी कि जिले में कुल 122 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें 10 राजकीय, 50 सहायता प्राप्त और 62 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल के 39,508 और इंटरमीडिएट के 32,166 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाओं की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण पेपरों के दिनों में केंद्रों पर अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। उन्होंने उड़न दस्तों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा गया कि परीक्षा को नकलविहीनकराने में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/XRgAtQH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply