उन्नाव में सोमवार देर रात लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र में ARTO ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शरीर सड़क पर कई टुकड़ों में बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में हाईवे पर सामान्य यातायात चल रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। युवक उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की भयावहता देखकर राहगीर स्तब्ध रह गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर बिखरे शरीर के हिस्सों को एकत्र कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क को खाली कराया और यातायात को सामान्य किया। हादसे को अंजाम देने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी वाहन का पता लगाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के बाद हाईवे पर बड़े वाहनों की रफ्तार अक्सर बेकाबू रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल के बेहतर इंतजाम और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है।
https://ift.tt/evyZRca
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply