असोहा के कालूखेड़ा-भल्लाफार्म मार्ग पर गुरुवार सुबह एक किशोर का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। जंगली खेड़ा स्थित वन विभाग की झाड़ियों में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान काथा गांव निवासी 19 वर्षीय सुनीत पुत्र हिरऊ सिंह के रूप में की। शव जंगली खेड़ा पुलिया से लगभग 100 कदम दूर बाईं ओर पुलिया के बगल में वन विभाग की झाड़ियों में पड़ा था। मृतक सुनीत के ऊपर उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि सुनीत हाल ही में एक नई मोटरसाइकिल लाया था। बुधवार शाम करीब 8 बजे वह “अभी आ रहा हूं” कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह राहगीरों द्वारा एक शव पड़े होने की सूचना मिलने पर परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और सुनीत को मृत पाया। ग्रामीणों के अनुसार, सुनीत मोटरसाइकिल चलाना सीख रहा था। आशंका है कि सामने से आ रही गाड़ियों की तेज रोशनी के कारण उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक सुनीत अपने पांच भाई-बहनों मनीष सिंह, विनीत सिंह, मीना और बीना में सबसे छोटा था। वह गांव में ही चौराहे पर मोमोज का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सुनीत के पिता हिरऊ सिंह का दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका था।
https://ift.tt/Inukc2j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply