उन्नाव के दही चौकी क्षेत्र में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय रामनरेश की मृत्यु हो गई। वह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्यरत थे और काम से घर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस घटना से उनके परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस के अनुसार, महायतपुर थाना एफ-84 निवासी रामनरेश पुत्र कल्लू दही चौकी स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। रविवार रात करीब 10 बजे वह फैक्ट्री से काम खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामनरेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही रामनरेश ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना में शामिल वाहन का पता लगाया जा सके। रामनरेश की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, उनकी पत्नी रामदेवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के अन्य सदस्य भी सदमे में हैं। मृतक के दो छोटे बच्चे, पांच वर्षीय आयुष और ढाई वर्षीय कन्हैया, अभी इतने छोटे हैं कि वे इस दुखद घटना को समझ नहीं पा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि रामनरेश ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी अचानक मृत्यु से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। पत्नी रामदेवी ने प्रशासन और सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि उनके बच्चों का पालन-पोषण और भविष्य सुरक्षित हो सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच कर वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
https://ift.tt/ixgCmyJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply