प्रयागराज में चल रही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बीच शहर उत्तरी विधानसभा में सपा नेता पीडीए प्रहरी बनकर ई-रिक्शा से घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार की तरह यूपी में भी बड़ी संख्या में पीडीए समाज के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश हो रही है। ऐसे मे सपा नेताओं ने प्रहरी बनकर मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। सपा नेता संदीप यादव ने बताया कि ई-रिक्शा से मोहल्लों में पहुंचने का मकसद सीधा है। लोगों तक जल्दी पहुंचना, उन्हें जागरूक करना और एसआईआर फॉर्म भरवाकर उनके वोट सुरक्षित करवाना। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग बड़ी संख्या में पीडीए समाज के मत काट रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत वोट है। जब उसी को ही काटने की साजिश हो रही है तो हमारा कर्तव्य है कि जनता को सचेत करें। समय बहुत कम दिया गया है। प्रक्रिया भारी है और लोग अभी भी इसे समझ नहीं पा रहे। इसलिए हम ई-रिक्शा लेकर मोहल्लों में घूम रहे हैं, ताकि हर मतदाता तक पहुंच सकें। नेता ने बीएलओ तैनाती और कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए। उनके मुताबिक सरकार ने बिना पर्याप्त ट्रेनिंग दिए बीएलओ को मैदान में उतार दिया है। कई जगहों पर आरएसएस से जुड़े लोगों को बीएलओ बनने की शिकायतें भी मिल रही हैं। दारागंज में कई लोगों ने शिकायत की कि बीएलओ उनके फॉर्म जमा ही नहीं कर रहे। कुछ को खुद फॉर्म भरना नहीं आता। कई बीएलओ अपने बेटों या परिवारवालों से फॉर्म भरवा रहे हैं। काम का इतना दबाव है कि कई जगह आत्महत्या तक की घटनाएं सामने आई हैं। यह पूरी तरह व्यवस्था की नाकामी है। पीडीए प्रहरी टीम अब तक हजारों लोगों से मिल चुकी है। नेता के अनुसार लोगों का रिएक्शन सकारात्मक है और लगातार बढ़ती जागरूकता देख टीम भी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा से लगातार एनाउंसमेंट किए जा रहे हैं, जिससे लोग घरों से निकलकर फॉर्म भरवा रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि उनका वोट वाकई खतरे में है और उसे बचाना जरूरी है। समर्थन उम्मीद से ज्यादा मिल रहा है। एसआईआर की कम समय सीमा और बीएलओ की अव्यवस्था को लेकर सपा इसे जनता के अधिकारों पर हमला बता रही है और आने वाले दिनों में अभियान और तेज करने की तैयारी में है।
https://ift.tt/Q0Wb2K8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply