मुजफ्फरनगर में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी अधिकारी की पत्नी से 65 लाख रुपए की ठगी के मामले में हरियाणा के हिसार जिले के हांसी निवासी नसीबदीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में उसके बैंक खाते से 10 करोड़ 82 लाख 62 हजार रुपए के भारी-भरकम लेनदेन का खुलासा हुआ है। इसी मामले में गिरोह के एक अन्य सदस्य को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ के मुताबिक, नसीबदीन ने टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ईडी अधिकारी की पत्नी को झांसे में लेकर US/IND ट्रेडिंग स्टॉक में निवेश करने का प्रलोभन दिया। ग्रुप का एडमिन सुरेंद्र कुमार दुबे था, जो सदस्यों को भारी मुनाफा दिखाकर निवेश के लिए उकसाता था।इसी झांसे में आकर पीड़िता ने 65 लाख रुपए चार खातों में जमा किए, लेकिन जब मुनाफा नहीं मिला तो ठगी का पता चला। नौवीं पास, पहले चला चुका है ई-रिक्शा
गिरफ्तार नसीबदीन सिर्फ नौवीं पास है और ई-रिक्शा चलाता है। उसने बताया कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात ‘जीवन’ नाम के एक व्यक्ति से हुई, जिसने उसके बैंक खाते, पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड के बदले उसे डेढ़ लाख रुपए देने का लालच दिया था। नसीबदीन ने दस्तावेज दे दिए और उसे 50 हजार रुपए अग्रिम मिले। कई महीनों बाद कागजात वापस मिल गए, लेकिन इसके बाद उसके खाते से ठगी के लेनदेन शुरू हो गए। गिरोह पीड़ितों से पैसे मंगवाकर इन्हीं खातों में घुमाता था। खाते में ईडी अधिकारी की पत्नी के 18 लाख भी जमा हुए
जांच में यह भी सामने आया कि पीड़िता के 18 लाख रुपए सीधे नसीबदीन के खाते में आए थे। आरोपी कई बार मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस की पकड़ से बचता रहा। उसके खिलाफ ऑनलाइन 17 शिकायतें दर्ज हैं और सोनीपत पुलिस भी उसे ठगी के एक मामले में जेल भेज चुकी है। 26 अक्टूबर को गिरोह का एक सदस्य हो चुका है गिरफ्तार
साइबर थाना प्रभारी सुल्तान सिंह और गौरव चौहान की टीम ने नसीबदीन को धर दबोचा। इस गिरोह के एक अन्य सदस्य अजहर उल्ला को पुलिस 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर चुकी है।नसीबदीन का चालान कर दिया गया है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस की अपील: किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, न दें निजी जानकारी
पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लालच में आकर अनजान लिंक, ऐप या वेबसाइट पर क्लिक न करें। अपना बैंक खाता, पिन, ओटीपी, सीवीवी किसी भी परिस्थिति में किसी के साथ साझा न करें।अगर ठगी हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन 1930, मुजफ्फरनगर साइबर सेल नंबर 9454401617, या नजदीकी साइबर हेल्प सेंटर से संपर्क करें।
https://ift.tt/dJh39Ul
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply