DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इस्कॉन मंदिर में गीता जयंती पर भव्य हवन:लखनऊ में मोक्षदा एकादशी पर 700 श्लोकों का पाठ

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) में मंगलवार को गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी के अवसर पर भव्य गीता हवन यज्ञ आयोजित किया गया। इस दौरान शहर भर से कई गणमान्य भक्त शामिल हुए। यज्ञ में अपरिमेय श्याम प्रभु के नेतृत्व में भक्तों ने श्रीमद् भगवत गीता के 18 अध्यायों के 700 श्लोकों का पाठ किया और आहुतियाँ दीं। सभी श्लोकों के पाठ के बाद पूर्णाहुति दी गई, जिसके बाद महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।गीता हवन के बाद, इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन प्रभु ने सत्संग में गीता जयंती का महत्व बताया। 18 अध्याय और 700 श्लोक का पाठ हुए उन्होंने कहा कि मोक्षदा एकादशी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद् भगवत गीता का उपदेश दिया था, जिसमें 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं।प्रभु ने बताया कि इस उपदेश से अर्जुन अपने भय और संशय से मुक्त होकर भगवान के प्रति पूर्ण शरणागत हुए और धर्म युद्ध के लिए तत्पर हुए। उन्होंने यह भी बताया कि आज विश्वभर में इस्कॉन के भक्त गीता मैराथन आंदोलन के तहत एक माह तक गीता का प्रचार-प्रसार करते हैं और 700 श्लोकों का उच्चारण करते हैं। श्रीमद् भगवत गीता का एक श्लोक पढ़ने का आग्रह कार्यक्रम के अंत में अपरिमेय श्याम प्रभु ने सभी भक्तों से प्रतिदिन श्रीमद् भगवत गीता का कम से कम एक श्लोक पढ़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर लखनऊ और आसपास के गणमान्य भक्त उपस्थित रहे। सभी भक्तों ने भजन, कीर्तन, नृत्य और एकादशी प्रसाद का आनंद लिया, साथ ही श्रीमद् भगवत गीता का वितरण कर उसके संदेश का प्रचार करने का संकल्प लिया।


https://ift.tt/3isYO2R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *