फिरोजाबाद पुलिस ने लूट और अपहरण के मामलों में वांछित 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश रामवीर उर्फ बीरा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना दक्षिण पुलिस को शुक्रवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामवीर उर्फ बीरा लालऊ क्षेत्र के जंगल में छिपा हुआ है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। बडी बाउंड्री लालऊ बिहारीपुर रोड पर एक संदिग्ध युवक को रोकने का इशारा किया गया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इटावा के सैफई थाना क्षेत्र निवासी रामवीर उर्फ बीरा पुत्र अर्जुन सिंह के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान रामवीर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि 7 नवंबर 2025 को उसने अपने साथियों मनीष, अभिषेक और राजकुमार के साथ मिलकर फिरोजाबाद में एक ईको गाड़ी लूटने की योजना बनाई थी। चारों ने आगरा जाने के बहाने एक नई ईको गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर को तमंचे के बल पर काबू कर लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर सुनसान इलाके में ले गए, जहां मनीष और अभिषेक ने मफलर से गला घोंटकर ड्राइवर की हत्या कर दी। अगले दिन, 8 नवंबर को, आरोपियों ने शिकोहाबाद से बोरा खरीदकर शव को सिरसागंज के पास सर्विस रोड की मक्का कर्ब में डालकर आग लगा दी, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। अभियुक्त रामवीर उर्फ बीरा पर फिरोजाबाद और इटावा जिलों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस पूरी कार्रवाई में थाना दक्षिण पुलिस की दो टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, उपनिरीक्षक सिंहराज सिंह, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र, कॉन्स्टेबल गजेन्द्र सिंह, अमित कुमार शामिल रहे।
https://ift.tt/t69YFGO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply