इटावा जिले बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव खुड़ीसर गांव में सोमवार देर शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर डालते समय शटरिंग टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य मजदूर हल्के फुल्के घायल हो गया। हादसे के बाद ठेकेदार और साथी मजदूर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ठेकेदार मौके से भाग खड़े हुए। गांव के देसराज के घर पर पहली मंजिल का लेंटर डाला जा रहा था। इसी दौरान मजदूरी कर रहे जयपाल (50) पुत्र महावीर सिंह, निवासी बुलकीपुर की पहली मंजिल से नीचे गिर गया। ऐसा बताया जा रहा है कि शटरिंग को लापरवाही से लगाई गई थी। जिस कारण वह टूट गई और जयपाल की गिरकर मौत हो गई। घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल जयपाल को एम्बुलेंस से तुरन्त सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बसरेहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दामाद विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि ठेकेदार और शटरिंग ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ हैं। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
https://ift.tt/ZwIxyRN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply