इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के फाटक नंबर 20-बी पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दूध से भरा एक टैंकर अचानक रेलवे ट्रैक पर ही खराब होकर फंस गया। इस घटना के कारण अप लाइन पर आ रही अमृत भारत एक्सप्रेस को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। यह घटना सुबह लगभग 6:17 बजे हुई। UP80 HT 3660 नंबर का दुग्ध टैंकर फाटक पार कर रहा था कि तभी अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वाहन ट्रैक के बीचों-बीच रुक गया। चालक द्वारा कई बार स्टार्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। टैंकर फंसने से फाटक पर लंबा जाम लग गया और ट्रेन संचालन लगभग 10 मिनट तक प्रभावित रहा। ठीक उसी दौरान अप लाइन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक की ओर बढ़ रही थी। ट्रेन को सिग्नल न मिलने के कारण कुछ समय तक रोकी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए। आसपास मौजूद लोगों द्वारा धक्का लगाकर टैंकर को रेलवे ट्रैक से बाहर किया गया। जैसे ही ट्रैक खाली हुआ, रेलवे कर्मचारियों ने लाइन को सुरक्षित घोषित किया और कुछ देर बाद अमृत भारत एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी फाटक पर एक यात्री बस भी फंस गई थी, जिसे यात्रियों और ग्रामीणों की मदद से हटाया गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने रेलवे प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि इस फाटक पर सड़क का लेवल ठीक न होने के कारण भारी वाहन अक्सर फंस जाते हैं, जिससे बड़े हादसों की आशंका बनी रहती है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया।
https://ift.tt/QCMkXLO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply