इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना एएचटी (मानव तस्करी विरोधी इकाई) ने भिक्षावृत्ति और बालश्रम उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं क्षेत्राधिकारी लाइन महोदया के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। अभियान के तहत थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बा क्षेत्र की दुकानों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप जैसे स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान “बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ, पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत” का संदेश देते हुए पम्पलेट और पोस्टर लगाए गए, जिससे आमजन को बालश्रम के प्रति जागरूक किया जा सके। देखें, 3 तस्वीरें… इस अभियान के दौरान सात बच्चों से बालश्रम कराते हुए नियोजक पाए गए। इन नियोजकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई कि भविष्य में बालश्रम कराते पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम ने आमजन को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्हें यह भी बताया गया कि यदि किसी होटल, ढाबा, दुकान या अन्य स्थान पर बालश्रम होता दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस या चाइल्डलाइन को इसकी सूचना दें। थाना एएचटी टीम ने दुकानदारों और आमजन को स्पष्ट किया कि बालश्रम एक दंडनीय अपराध है। यदि कोई भी व्यक्ति दोबारा बच्चों से काम कराते हुए पाया जाता है, तो नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://ift.tt/W9L5eHp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply