DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इटावा में अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन आज शादी:लद्दाख की सेरिंग के साथ लेंगे सात फेरे, अखिलेश-डिंपल समेत परिवार ने पहना भात

सैफई आज एक बार फिर भव्य उत्सव और रोशनी से जगमगाने जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव आज लद्दाख की अधिवक्ता सेरिंग के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह समारोह के लिए सैफई महोत्सव पंडाल को भव्यता और आकर्षक सजावट से निखारा गया है। जहां भारतीय परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखाई दे रहा है। तीन दिन पहले पहुंचा वधु पक्ष लद्दाख से आया वधू पक्ष करीब तीन दिन पूर्व ही सैफई पहुंच गया था। तब से विवाह की सभी रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार धूमधाम से चल रही हैं। हल्दी, मेहंदी और संगीत कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया है। परिवार और मेहमानों के बीच उल्लास और जश्न का रंग लगातार गहरा होता जा रहा है। भात की रस्म बनी मुख्य आकर्षण बीते सोमवार को भात की रस्म बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव सहित परिवार के सभी सदस्य पारंपरिक वस्त्रों में नजर आए और भात पहनकर वर्षों पुरानी पारिवारिक परंपरा को निभाया। इस रस्म के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप और पारंपरिक गीतों पर रिश्तेदारों ने जमकर नृत्य किया। पूरा समारोह सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटान विवाह समारोह में समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं का तांता लगा है। प्रदेशभर से सांसद, विधायक, पूर्व जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में सैफई पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही अन्य दलों के नेताओं और कई प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे यह आयोजन सांस्कृतिक के साथ-साथ राजनीतिक दृष्टि से भी खास महत्व रखता है। कड़ी सुरक्षा और विशेष इंतजाम वीवीआईपी आगमन और भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त की गई है। प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा पार्किंग, स्वागत और भोजन प्रणाली के लिए अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। पंडाल की साज-सज्जा में पारंपरिक शैली और आधुनिकता का अनूठा मेल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शुभ मुहूर्त में होगा विवाह आज शाम शुभ लग्न में विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा। परंपरागत विधि-विधानों के बीच आर्यन यादव और सेरिंग जीवन के नए सफर की शुरुआत करेंगे। सैफई एक बार फिर भव्य उत्सव का साक्षी बनेगा।


https://ift.tt/EPJxZ3R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *