सीतापुर आई हॉस्पिटल परिसर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सभागार में रविवार को संगठन के प्रमुख पदों के लिए मतदान कराया गया। चुनाव सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अधिकांश पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। इसके बाद केवल प्रेसीडेंट इलेक्ट, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया। इन पदों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। प्रेसीडेंट इलेक्ट पद के लिए नरेंद्र देव और डा. नदीम अर्शद के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें नरेंद्र देव ने जीत हासिल की। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें डा. महेंद्र कुमार गुप्ता और डॉ. भारतेन्दु जैन विजयी घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर डा. डीके भागवानी ने जीत दर्ज की। दैनिक भास्कर से बातचीत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि यह जीत-हार का मामला नहीं है, बल्कि साथियों के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि आने वाले कार्यकाल में सभी सदस्य मिलकर संगठन के दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ उपाध्यक्ष (नर्सिंग होम एसोसिएशन): डा. सुरहीता करीम, उपाध्यक्ष (प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग): डा. केपी यादव, संयुक्त सचिव: डा. दिनेश चंद्रा, वैज्ञानिक सचिव: डा. ओंकार राय, स्पोर्ट्स सचिव: डा. सतीश कुमार जायसवाल, सांस्कृतिक सचिव: डा. बविता शुक्ला, मीडिया प्रभारी: डा. पीसी शाही, प्रेसीडेंट: डा. पीएन श्रीवास्तव, सचिव: डा. नीरज कुमार श्रीवास्तव, लेखा परीक्षक: डा. अमित सिंह श्रीनेत। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी को धन्यवाद भी दिया गया।
https://ift.tt/mdQTuBW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply