कानपुर कोतवाली थाने की पुलिस ने जेल भेजे गए इंटरनेशनल शातिर ठग रवीन्द्र नाथ सोनी के खिलाफ शनिवार रात को दो और एफआईआर दर्ज की है। हैदराबाद निवासी कारोबारी विशाल नितिन कोंडिया ने 1 करोड़ और हैदराबाद के अबरार सिद्दीकी ने 4.80 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है। शातिर ठग ने दुबई के साथ ही कई देशों के लोगों से निवेश के नाम पर 500 से ज्यादा लोगों ने 1200 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। दुबई और हैदराबाद से कानपुर पहुंचे ठगी की शिकायत लेकर एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि कानपुर से ठगी के मामले में जेल भेजे गए दिल्ली निवासी इंटरनेशन ठग रवीन्द्र नाथ सोनी के मामले में दिन प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के पास अब तक दुबई, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से 500 से ज्यादा लोग ठगी की जानकारी दे चुके हैं। इसके बाद लगातार लोग कानपुर पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में दुबई निवासी कारोबारी विशाल नितिन कोंडिया और हैदराबाद के अबरार सिद्दीकी कानपुर पहुंचे। दोनों ने पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद तहरीर दी है। विशाल नितिन कोंडिया ने बताया कि उन्होंने रवीन्द्र नाथ की कंपनी में करीब 1 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया था। जबकि हैदराबाद से पहुंचे अबरार सिद्दीकी ने बताया कि उनसे 4.80 करोड़ की ठगी हुई है। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/w9WhQCE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply