इटावा। सैफई में सम्पन्न चर्चित वैवाहिक समारोह के बाद शनिवार की रात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव के छोटे भाई आर्यन यादव अपनी पत्नी सेरिंग के साथ जब इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित पारिवारिक आवास पहुंचे, तो पूरा माहौल स्वागत की गूंज से भर उठा। ढोल-नगाड़ों की थाप, रोशनी की जगमगाहट और परिवार की खुशी ने कोठी को उत्सव स्थल में बदल दिया। घर के मुख्य द्वार पर परिजनों और महिलाओं की भीड़ पहले से ही पारंपरिक रस्मों के लिए तैयार खड़ी थी। नवदंपति के प्रवेश करते ही शुभगीतों की मधुर आवाज़ और ढोल की लय से पूरा वातावरण पारंपरिक संस्कृति में डूब गया। घर की जेठानी सहित परिवार की महिलाओं ने तिलक, आरती और मंगलाचरण के साथ दूल्हा-दुल्हन का स्वागत किया। 9 तस्वीरें देखिए… गृह प्रवेश की मुख्य रस्म मां प्रेमलता यादव ने विधि-विधान के साथ पूरी की। दीपक, कलश और पारंपरिक थाली के साथ हुए इस स्वागत में परिवार के संस्कार और पुरानी परंपराएं जीवंत नज़र आईं। रस्म पूरी होते ही महिलाओं ने आशीर्वाद के स्वर में नवदंपति के सुखमय जीवन की कामना की। कोठी को फूलों और लाइटिंग से विशेष रूप से सजाया गया था। नवदंपति पर फूलों की वर्षा कर रिश्तेदारों और परिचितों ने बधाइयाँ दीं। देर रात तक घर में हंसी-खुशी और पारिवारिक उल्लास का माहौल बना रहा। इससे पहले, गुरुवार को आर्यन और सेरिंग ने सैफई में स्थित मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद नवदंपति रात करीब आठ बजे इटावा पहुंचे, जहां परिवार पहले से ही उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा कर रहा था। सैफई में आयोजित विवाह कार्यक्रम पहले ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का केंद्र रहे। इटावा आगमन के साथ यह उत्सव पारिवारिक गर्मजोशी, परंपरा और सांस्कृतिक सौंध से भरपूर जश्न में बदल गया।
https://ift.tt/IfQEYMH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply