सेक्टर-95 में महामाया फ्लाईओवर व ओखला पक्षी विहार के बीच बने नोएडा जंगल ट्रेल पार्क का से पब्लिक के लिए खोला जा रहा है। इस पार्क में बनी आकृतियों को कबाड़ व लोहे से बनाया गया है। यहां करीब 650 जानवरों की आकृतियां लगाई गई हैं। सोमवार को इसका शुभारंभ नोएडा के विधायक पंकज सिंह करेंगे। अभी तक इस पार्क को ट्रायल के तौर पर खोला हुआ था। इस पार्क को पीपीपी मॉडल पर बनाया गया है। लोग इस पार्क में महामाया फ्लाईओवर के नीचे बने गेट से प्रवेश कर सकेंगे। नोएडा जंगल ट्रेल पार्क में प्रवेश के लिए 118 रुपए देने होंगे। पार्क में पहुंचने पर ऑनलाइन या नगद, दोनों तरह से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। पार्क में ये होंगी एक्टिविटी
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर एडवेंचर भी किया जा सकेगा। इसके लिए जंगल की एक्टिविटी को भी शामिल किया गया है जैसे रॉक क्लाइंबिंग, जिप लाइन, जिप साइकलिंग के अलावा और अधिक एडवेंचर गेम्स को जंगल ट्रेल में शामिल किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि सोमवार से पार्क को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 18.27 एकड़ में बनाया गया पार्क
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जून 2024 में पीपीपी मॉडल पर पार्क का निर्माण शुरू हुआ था। प्राधिकरण यह पार्क करीब 18.27 एकड़ में बनाया गया है। यहां पार्क के अंदर कबाड़ से बने डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर की आकृतियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही छोटी आकृतियों में सुंदर-सुंदर चिडिय़ां भी कबाड़ से बनाई गई है। पार्क में आने वाले लोग जंगल में सैर का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इस पार्क को बनाने में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत आई है। तीन जोन में बना है पार्क
पार्क को तीन जोन में बांटा गया है। पहला जोन-ए 4.05 एकड़ का है। इसमें पार्किंग, एम्फीथिएटर (1000 लोगों की क्षमता का), फूड कोर्ट और ऐग्जीबिशन एरिया है। यहां 8 बसों और 76 कारों की पार्किंग होगी। जोन-बी 8.77 एकड़ का बनाया जा रहा है। इसमें ट्रोपिकल रेन फारेस्ट , ग्रास लैंड , वेट लैंड को बनाया जा रहा है। तीसरा जोन-सी 5.45 एकड़ का है। इसमें आईस लैंड ओशियन, ट्रेमप्रेट फारेस्ट और पोलर रीजन होगा।
https://ift.tt/EQ67VXk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply