DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आज रामलला का दर्शन नहीं कर पाएंगे रामभक्त:अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण, VIP मेहमान 2 बजे से दर्शन करेंगे

राम मंदिर के शीर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में भव्य राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराएंगे। इस कार्यक्रम के सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए आज आम भक्तों के लिए राम मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। श्रद्धालु अब रामलला के दर्शन 26 नवंबर से ही कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने भी भक्तों को इस सूचना के आधार पर ही अयोध्या आने को लेकर प्लान बनाने की अपील की है। दो बजे से राम मंदिर के कपाट वीआईपी मेहमानों के लिए खुलेंगे श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की सूचना के मुताबिक आज आम भक्त रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इस दौरान राम मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। ध्वजारोहण के बाद दो बजे से राम मंदिर के कपाट वीआईपी मेहमानों के लिए खुलेंगे, लेकिन आम भक्तों को रामलला के दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. आम भक्त 26 नवंबर दिन बुधवार से ही रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इन मंदिरों का भी दर्शन करेंगे पीएम मोदी जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले सुबह तकरीबन 10 बजे वह सप्त ऋषि मंदिर का दर्शन करेंगे। इसमें महार्षि वशिष्ठ, महार्षि विश्वामित्र, महार्षि अगस्त्य, महार्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिरों का दर्शन करेंगे। 11.58 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच ध्वजारोहण करेंगे इसके बाद वे शेषावतार मंदिर का दौरा करेंगे। वह राम मंदिर के शिखर पर 11.58 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच ध्वजारोहण करेंगे और मंदिर परिसर में पहुंचे मेहमानों को संबोधित करेंगे। राम मंदिर ध्वजारोहण में इन समुदाय को भी न्योता फिलहाल, राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है. कार्यक्रम के लिए आमंत्रित लोगों में सामाजिक रूप से पिछड़े और वंचित समुदायों के लोगों को विशेष तौर पर न्योता दिया गया है. इनमें कहार, बारी, बक्सोर, नाई, कुम्हार, गड़ेरिया, लोधी, यादव, माली, धोबी, लोहार, तमोली, पासी, वाल्मीकि, रविदास, बहेलिया, कसौधन, नट, कुर्मी, सिख समुदाय के लोगों को विशेष तौर पर बुलाया गया है। ध्वजारोहण के लिए आए मेहमानों को खास सुविधाएं अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से होटल और होम स्टे में 1800 कमरें बुक किए गए हैं. मेहमानों के ठहरने के लिए 3000 लोगों की क्षमता वाली टेंट सिटी बनाई गई है.अयोध्या में 8 स्थानों पर अतिथियों के भोजन प्रसाद की की गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी 7 स्थानों पर अपना मेडिकल कैंप लगाया गया है. श्री राम हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. पीएम मोदी का स्वागत करेंगी 5000 महिलाएं बता दें कि राम पथ और एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक आने वाले सभी रास्तों को सुंदर तरीके से सजाया गया है। दरअसल, ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। इस रोड शो में तकरीबन 5000 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आरती की थाली लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगी।


https://ift.tt/acC8z5P

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *