DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ BSA ने किया स्कूलों का निरीक्षण:14 शिक्षकों में से 3 अनुपस्थित मिले, BEO और टीचरों को नोटिस जारी

आजमगढ़ जिले में स्कूलों की दशा किस कदर बदहाल है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार के निरीक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। आजमगढ़ के अजमतगढ़ के कंपोजिट स्कूल चंगईपुर का BSA राजीव पाठक ने औचक निरीक्षण किया तो बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गईं। यहाँ पर कार्यरत 14 शिक्षकों में से हेड मास्टर समेत 3 शिक्षक – मीरा देवी सिंह, विद्या वाचस्पति राही और स्नेहलता सिंह अनुपस्थित पाए गये। प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीरा देवी अनुपस्थित थी। सूचना देने पर घर से आयी। इनका न ही विद्यालय की व्यवस्था से कोई मतलब दिखा और न ही शिक्षण कार्य मे कोई रुचि दिखी। लापरवाही इस कदर है कि सहायक अध्यापक रविन्द्र जायसवाल दूसरे के कालम में हस्ताक्षर करते दिखे। स.अ. गुलाब चंद्र गणित पढ़ाते है किंतु किसी बच्चे को बुनियादी गणित का ज्ञान नही दिखा। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को हासिल करना तो दूर की बात रही। जितेंद्र प्रसाद , जगदीश राम, विद्या वाचस्पति रही। स्नेहलता सिंह और दुर्गेश कुमार की कक्षाओं के कक्षाओं के अवलोकन करने पर पाया गया कि सिलेबस के अनुसार न ही पठन पाठन किया जा रहा है। और न ही बच्चों की कॉपी चेक करने के साथ उनको गृह कार्य दिया जाता है। हाल ही में BSA के द्वारा ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापकों की मीटिंग ली गयी जिसमे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को देने हेतु प्रेरित किया गया। महीनों बाद निरीक्षण में यहाँ कोई परिवर्तन नही दिखा। कौन शिक्षक किस दिन किस दिन छुट्टी पर है। इसका विवरण रजिस्टर में दर्ज नही किया जाता। खंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षकों को जारी हुआ नोटिस इस निरीक्षण के दौरान बच्चों ने बताया कि कक्षा संचालन हेतु समय से घंटी नही लगती। शनिवार का दिन है जो खेल के शेड्यूल में है किंतु कोई खेल की समान नही देते सब बंद करके रखा हुआ है। विद्यालय प्रांगण अत्यंत गंदा दिख जिसमे घास उगी हुई थी। कई कक्षाओं में खिड़कियां और बेंच टूटे हुए पाए गये। ब्लैक बोर्ड खराब दिख ,ग्रीन बोर्द नही खरीद गया है। शिक्षक डायरी का प्रयोग नही किया जाता है। शौचालय अत्यंत जर्जर और गंदगी पाई गई। अव्यवस्था का आलम फैला हुआ है। उपर्युक्त अव्यवस्था से BSA ने कड़ी नाराजगी जताई और BEO समेत सभी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।


https://ift.tt/MmQw1qv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *