आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत शेष लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने को लेकर चर्चा हुई। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वय से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने 25 नवम्बर, 2025 से 25 दिसम्बर, 2025 में तक चलने वाले अभियान के अन्तर्गत छूटे हुए समस्त लाभार्थियों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं। जिसके दृष्टिगत योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी परिवारों के समस्त सदस्यों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जाने हैं। परन्तु पात्र लाभार्थी परिवारों में कुछ ऐसे परिवार भी हैं। जिनमें किसी एक ही सदस्य का कार्ड बना हुआ है या कई सदस्यों को आयुष्मान कार्ड निर्गत नहीं हुए हैं। प्रदेश में अभी भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना शेष है। यदि इन शेष छूटे हुए सदस्यों के आयुष्मान कार्ड निर्गत कर दिए जाए, तो प्रदेश के समस्त जनपदों में अधिकांश पात्र लाभार्थियों का योजनान्तर्गत कवरेज सुनिश्चित किया जा सकता है। 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की बनाई जाए लिस्ट इसके अतिरिक्त 70 वर्ष के अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराया जाना भी अति आवश्यक है। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। उन्होने कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं कोटे की दुकान आदि स्थानों पर रोस्टरवार कैम्प का आयोजन किया जाए। ब्लाकवार ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाये जाने हेतु माइक्रोप्लान तैयार कर समस्त संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जाए। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। जिस ब्लाक में कार्ड बनाये जाने हेतु ज्यादा पेंडिंग हैं, वहां पहले कैम्प लगाया जाए। उन्होने कहा कि जो लाभार्थी बाहर हैं, उनके परिजनों से सम्पर्क कर सहायक ऐप के माध्यम से उनको गोल्डेन कार्ड बनाया जाए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर से योजनान्तर्गत छूटे हुये परिवार के सदस्यों तथा 70 वर्ष के अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की ब्लाकवार और ग्रामवार सूची का विवरण फ्रंट लाईन वर्कर्स को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु उपलब्ध कराया जाये। डीआईएसएम (डीआईयू टीम) के द्वारा पोर्टल से निकाली गयी अपडेटेड डाटा की सूची को क्षेत्रीय स्तर पर पृथक करके फ्रंटलाईन वर्कस को अभियान से पूर्व उपलब्ध करायें। इस बैठक में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/kZ1SwRd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply