आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल टावरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी करने वाले संगठित गिरोह के 17 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह गिरोह आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर और देवरिया के अपराधियों से जुड़ा हुआ था। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक आइटम, केबल और चोरी की तीन कारों समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया था। इस मामले में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, 17 आरोपियों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप (गैंगस्टर) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ आजमगढ़ के विभिन्न थानों में 12 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्त सतीश यादव, निखिल उर्फ कृपा शंकर और रणविजय ने संबंधित मुकदमों में अपनी जमानत स्वयं निरस्त कराकर अदालत में सरेंडर किया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी
इस संबंध में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि सभी 17 अभियुक्तों की जमानत एक-एक लाख रुपए के मुचलके पर हुई थी। जमानतदारों का सत्यापन कराया जा रहा है और फर्जी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।
https://ift.tt/laX3uwY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply