आजमगढ़ के बरदह थाना के चकचोर्रा गांव में बीती रात को मारपीट के बाद बदला लेने के लिए सुबह 15 के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों पर हमला कर दिया। इस हमले में घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिस समय यह घटना घटी घर के पुरुष खेत में गए थे। घर में तोड़फोड़ की गई। 100 रुपए उधार मांगने को लेकर हुआ विवाद रविवार की शाम को डोगरा बाजार गए थे वहां पर शादी शराब की दुकान पर रवि ने अमरचंद से 100 रुपया मांगा। इसी में कुछ तू तू मैं मैं हुई थी। दो घर में शादी थी। एक घर से अमरचंद और चंद्र शेखर बोलोरो गाड़ी से कुछ लोगों को लेकर जौनपुर छोड़ने गए थे। वहां साथ में ढाई बजे लौट रहे थे। वही दूसरी तरफ सचिन वीरु विशाल संदीप प्रवीण चंदन राजभर, राम नवल बिंद की पोती की शादी से लौट रहे थे।इसी दौरान दोनों तरफ से आमना सामना हो गया। इसके बाद अमरचंद और चंद शेखर की पिटाई शुरू हो गई। शिखर बचाने गया तो उसको भी लोगों ने पिटाई कर दी। मारपीट के बाद युवक भाग निकले। जिसके बाद रात मारपीट करने वालों की घर पर सब चढ़ गए और तोड़फोड़ करने लगे। प्रधान संजय राजभर राम जन्म राजभर विशाल संदीप आदि के घरों पर टीवी, कूलर पंखा, कुर्सी, सिलाई मशीन चार बाइक दरवाजा तोड़ फोड़ दिए। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर पड़ी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
https://ift.tt/dEY3hn0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply