आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में हाई कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 50000 की ठगी का मामला सामने आया है। मुबारकपुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर पीड़ित संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि पीड़ित परीक्षा की तैयारी कर रहा था। प्रार्थी के पिता रामकिशन सिंह से विनोद कुमार पुत्र बालेदीन ग्राम गोविन्दपुर पोस्ट बैरमपुर थाना तहबरपुर जिला आजमगढ़ से अच्छे सम्बन्ध थे। जिससे विनोद कुमार ने प्रार्थी की हाईकोर्ट भर्ती 2025 में नौकरी दिलवाने के नाम पर 50,000 र एडंवास अपने खाते में ले लिया। इसके साथ है गारंटी के रूप में अपने खाते का 50 हजार का चेक दिया और पूर्व विश्वास दिलाया कि प्रार्थी की नौकरी पक्की है। इसके साथ नौकरी मिल जाने के बाद 5 लाख देने की बात कही परन्तु परीक्षा बीत जाने के बाद रिजल्ट में नाम आने की बात कही पर रिजल्ट निकल जाने के बाद रोज आज कल-कल करने लगा। उसके बाद प्रार्थी ने विनोद के कहने पर उनका चेक अपने पिता के एकाउण्ट में लगाया। जोकि अपर्याप्त धन होने के कारण बाउन्स हो गया। प्रार्थी ने बात किया तो विनोद ने टाइम लिया पैसा देने के लिए इसी तरह करते करते 8 माह बीत गया। घर जाने पर दी गाली जान से मारने की धमकी प्रार्थी अपना पैसा मांगने आरोपी के घर गया। जहां पर गाली गलौज देने लगा। इसके साथ ही पैसा देने से इन्कार कर दिया और धमकी दिया कि ज्यादा बनोगे तो एससीएसटी एक्ट में फंसा देगे। तुम्हारी जिदंगी बर्बाद हो जाएगी। पीड़ित की तारीफ पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
https://ift.tt/u1xNTwR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply