आजमगढ़ पुलिस ने मुंबई से खोए हुए 80 मोबाइल फोन को ट्रैक किया है। इस बात की पुष्टि जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने की है। CEIR सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटी रजिस्टर पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ रिकवरी करने के लिए आजमगढ़ पुलिस को पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आयोजित कार्यक्रम में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन को पूरे प्रदेश में पहले स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। इस अभियान के तहत फरवरी 2024 से अब तक कुल 2445 एण्ड्रॉइड मोबाइल फोन (वर्ष 2024 से अब तक), जिनकी कुल कीमत लगभग 6 करोड़ 11 लाख है को बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। मुंबई पुलिस को आजमगढ़ मऊ में मिली लोकेशन मुंबई में दर्ज CEIR सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटी रजिस्टर पोर्टल पर खोए हुए मोबाइल को रजिस्टर किया गया था। मुंबई पुलिस जब मामले की छानबीन में जुटी तो खोए हुए अधिकतर मोबाइल फोन की लोकेशन आजमगढ़ मऊ और बलिया पाई गई। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम मुंबई से आजमगढ़ पहुंची और जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन से मुलाकात की। एसपी ग्रामीण ने अपनी टीम के साथ मिलकर जब इन मोबाइल फोन को ट्रैक किया तो उनमें से 80 मोबाइल फोन बरामद कर लिया। ऐसे में बरामद किए गए सभी 80 मोबाइल फोन मुंबई पुलिस को सौंप गए जिनकी कीमत 16 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि इस तरह की अन्य किसी भी राज्य से मदद मांगी जाएगी तो उसे राज्य की मदद जरूर की जाएगी।
https://ift.tt/dRm7Qxp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply