DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में गार्ड की बंदूक गिरी, ताबड़तोड़ 2 फायर हुए:बैंक के बाहर सड़क किनारे बैठे 2 युवकों को लगी, एक ने दम तोड़ा

आजमगढ़ में सड़क किनारे पैदल जा रहे कैश वैन के गार्ड को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे गार्ड के हाथ से छूटकर डबल बैरल बंदूक सड़क पर गिर गई। गिरते ही बंदूक से गोली चल गई, जो सड़क किनारे बैठे 2 युवकों को जा लगी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। घटना फूलपुर थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक के सामने की है। यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है। मेडिकल जांज में सामने आया कि गोली दोनों युवकों के पेट, बांह और पसली में लगी है। घटना से जुड़ी 2 तस्वीर देखिए… अब पूरा मामला जानिए… फूलपुर में यूनियन बैंक की ब्रांच में बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे कैश वैन आई थी। वैन का गार्ड अजय सिंह किसी काम से सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था। इसी बीच पीछे से आए एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके कंधे पर टंगी डबल बैरल बंदूक नीचे जमीन गिर गई। गिरते हुए बंदूक से दो फायर हो गए। बंदूक से निकली गोली पास में ही सड़क किनारे खड़े दो युवकों को जा लगी। इससे दोनों जख्मी हो गए। वहां भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। सीएचसी में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान संजय चौहान (27) पुत्र राम सजन चौहान के रूप में हुई है। दूसरा घायल लवकुश चौहान (35) पुत्र जयराम चौहान निवासी वैसाडीह है। उसका इलाज चल रहा है। दो युवकों के जख्मी होने की सूचना पर फूलपुर थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बहन और भतीजी के साथ बैंक आए थे लवकुश, संजय भी साथ था
फूलपुर थाना के ही वैसाडीह गांव के रहने वाले लवकुश चौहान बुधवार की दोपहर अपने किसी काम से फूलपुर के युनियन बैंक की ब्रांच आए थे। उनके साथ उनकी बहन रूपा देवी, भतीजी प्रीति चौहान और गांव का ही रहने वाला संजय चाैहान भी था। दोनों बैंक का काम निपटाकर बाहर आ गए थे। कुछ कागज अंदर ही रह गया था। दोबारा जाने के लिए सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान गार्ड के डबल बैरल बंदूक से चली गोली से लवकुश चौहान और संजय चौहान घायल हो गए। अस्पताल में संजय चौहान की मौत हो गई। संजय के चचेरे भाई संदीप चौहान के घर में बरीक्षा कार्यक्रम था। गोली लगने से संजय की मौत की जानकारी घर पहुंची तो वहां मातम पसर गया। खुशी के बीच चीखपुकार मच गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बाहर जो घटना हुई है, उसे सीसीटीवी से देखा गया है। बाइक की टक्कर से बैंक की कैश वैन के गार्ड की डबल बैरल बंदूक गिर गई थी। उसी से निकली गोली पास में बैठे दो युवकों को लगी। उसमें एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत अब खतरे से बाहर है। —————– ये खबर भी पढ़ें…. अमेठी में महिला ने मौलाना पर बरसाए ताबड़तोड़ हंटर, VIDEO:बोली- जुर्म कबूल, वरना मार डालूंगी यूपी के अमेठी में एक महिला का मौलाना को हंटर से पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में हंटर लेडी कथित मौलाना पर बेटी से गलत हरकत करने का आरोप लगा रही है। जबकि, मौलाना हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को मामले के 2 वीडियो सामने आए। पहला वीडियो 1 मिनट 3 सेकेंड और दूसरा 59 सेकेंड का है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/acSmTLB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *