आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी ग्राम में कुएं में गिरकर एक व्यक्ति मौत का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुबारकपुर थाने की पुलिस ने इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को भी दी। मामले की सूचना मिलने के बाद देर रात्रि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रस्सी के सहारे मृतक व्यक्ति की डेड बॉडी को कुएं से बाहर निकाला। मृतक युवक की पहचान मन्नू यादव के रूप में हुई है जो की मुबारकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिस कुएं में युवक गिरा था वह काफी गहरा था। यही कारण है की डेड बॉडी को बाहर निकलने में काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भी भीड़ जुटी रही। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस वही फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कुएं से डेडबॉडी बाहर निकालने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
https://ift.tt/M78O10n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply