DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में कमिश्नर और डीआईजी ने की समीक्षा बैठक:फर्जी जमानतदारों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश, अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर दिलाई जाए सजा

आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विवेक और डीआईजी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आजमगढ़ मंडल में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। कमिश्नर और डीआईजी ने अपर निदेशक अभियोजन आजमगढ़ मंडल को निर्देश दिया कि पास्को, एससी, एसटी, गैंगस्टर एवं अन्य धाराओं में निरूद्ध कैदियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करें तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करें। इसके साथ ही गंभीर धाराओं में निरूद्ध कैदियों की बेल किसी भी कीमत पर न होने पाए। उन्होंने कहा कि यदि बेल हो भी जाती है तो तत्काल ऊपर की अदालत में वाद दाखिल करें। अपर निदेशक अभियोजन वादों को व्यक्तिगत देखें तथा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि SSP आजमगढ़ ने शिकंजा अभियान चलाकर बड़ी संख्या में फर्जी जमानतदारों को पकड़वाया है। उन्होंने कहा कि फर्जी जमानतदारों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। इससे फर्जी जमानत पर रोक भी लगेगी। डीआईजी ने बताया कि पिछले माह इस माह के सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है। मर्डर के अधिकतम केसों में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा हाफ एनकाउंटर भी कराया गया। उन्होंने कहा कि चेन स्नेचर पर भी प्रभावी कार्रवाई की गई है। कमिश्नर ने कहा कि थानों में पड़े लावारिस वाहनों को आरटीओ कार्यालय से समन्वय स्थापित कर नीलाम कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस वाहन का कोई रिकार्ड उपलब्ध न हो तथा उसका कोई वारिस न होने की स्थिति में समाचार पत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर नीलामी कराना सुनिश्चित करें। PWD अधिकारियों ने दिए निर्देश कमिश्नर विवेक ने कहा कि एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से समन्वय कर सकरी पुलिया पर लाइट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें। जिससे जाम एवं दुर्घटना की समस्याएं खत्म हों। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व और अन्य वादों का अधिक से अधिक निस्तारण हो। इसके लिए अदालती आदेशों का तामिला कराया जाए। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने साइबर अपराध, ई-सम्मन एवं महिला अपराधों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर ने आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में आजमगढ़ और बलिया के प्रथम आने पर हार्दिक बधाई दी। इस बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी मऊ, प्रवीण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक बलिया, ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन, एसपी ट्रैफिक और तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, अपर निदेशक अभियोजन आजमगढ़ मण्डल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/z9pGVhA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *