DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा विश्वविद्यालय की वोकेशनल पाठ्यक्रमों परीक्षाएं 9 से होंगी:कार्यक्रम हुआ जारी

डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इनमें बीबीए रीटेल मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स की डेटशीट शामिल है। वोकेशनल के तहत बीबीए रीटेल का कोर्स पहली बार शुरू किया गया है। ये परीक्षाएं 9 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। बीबीए लॉजिस्टिक्स में प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी, जबकि अन्य में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी। डीन अकादमिक प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि विश्वविद्यालय ने वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत संचालित एक अन्य पाठ्यक्रम हॉस्पिटैलिटी की डेटशीट अभी जारी नहीं की गई है, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। यह परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी स्वयं वित्तपोषित एवं सरकारी कॉलेजों में लागू होगा, जहां भी ये कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। बीकॉम वोकेशनल के पेपर भी 9 से 9 दिसंबर से बीकॉम वोकेशनल की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इसमें प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के छात्र शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के साथ रीए‌ग्जाम देने वाले भी शामिल होंगे। बीबीए रीटेल मैनेजमेंट प्रथम सेमेस्टर 9 दिसंबर-रिटेल संचालन का परिचय,11 दिसंबर-इन-स्टोर कैशियरिंग एवं मर्चेंडाइजिंग संचालन-I,13 दिसंबर-व्यवसायिक संप्रेषण कौशल,15 दिसंबर-रिटेल व्यवसाय वातावरण,17 दिसंबर – इनस्टोर कैशियरिंग एवं मर्चेंडाइजिंग संचालन-II बीबीए इवेंट मैनेजमेंट प्रथम सेमेस्टर 09 दिसंबर-संचारात्मक अंग्रेजी- I,11 दिसंबर-प्रबंधन प्रक्रिया,13 दिसंबर-व्यवसायिक संप्रेषण,15 दिसंबर-वित्तीय लेखांकन,17 दिसंबर-व्यवसाय वातावरण एवं सतत विकास,19 दिसंबर-संगठनात्मक व्यवहार बीबीए लॉजिस्टिक्स प्रथम सेमेस्टर 10 दिसंबर-लॉजिस्टिक्स के मूल सिद्धांत,12 दिसंबर-सामग्री प्रबंधन,15 दिसंबर-वेयरहाउसिंग एवं वितरण केंद्र संचालन,17 दिसंबर-व्यवसायिक संप्रेषण- I,19 दिसंबर-कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की मूल बातें,22 दिसंबर-व्यवसाय वातावरण तृतीय सेमेस्टर
09 दिसंबर-एमआईएस फॉर लॉजिस्टिक्स,11 दिसंबर-रिटेल लॉजिस्टिक्स एवं ई-कॉमर्स,13 दिसंबर-लाइनर लॉजिस्टिक्स,16 दिसंबर-प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ मैनेजमेंट,18 दिसंबर- संगठनात्मक व्यवहार,20 दिसंबर- परिवहन प्रबंधन


https://ift.tt/fdCbwxD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *