DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा में TMC विधायक के लिए कब्र खोदी:गर्दन काटने वाले को 1 करोड़ देने का ऐलान; बाबरी मस्जिद बनवाने का ऐलान किया था

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान के बाद आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने उनके लिए कब्र खोदी। महासभा ने ऐलान किया है कि अगर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कहीं भी बाबरी मस्जिद के लिए नींव खोदी गई, तो वे टीएमसी विधायक को इसी कब्र में गाड़ेंगे। विधायक की गर्दन काटने वाले को 1 करोड़ रुपए और सोने की चार चूड़ी देने का भी ऐलान किया। हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव 6 दिसंबर को रखने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इसे बनने में 3 साल लगेंगे। इस घोषणा के बाद पूरे देश में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। यमुना किनारे एक कब्र खोदी
TMC विधायक की घोषणा के विरोध में मंगलवार को आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी घोषणा कर दी है। यमुना किनारे एक कब्र खोदी। ऐलान किया कि 6 दिसंबर को अगर बाबरी मस्जिद की नींव रखी गई तो 7 दिसंबर को इसी कब्र में वे टीएमसी विधायक को गाड़ेंगे। महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने कहा- परमहंस आचार्य ने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का सिर काटने वाले को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही वे अपनी सोने की चार चूड़िया भी देंगी। मैंने पहले ही कब्र खुदवा दी है। अब पढ़िए TMC विधायक हुमायूं कबीर का बयान… पश्चिम बंगाल की भरतपुर विधानसभा सीट से TMC विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया। कबीर ने कहा कि कार्यक्रम में करीब दो लाख लोग शामिल होंगे, जिनमें 400 प्रमुख हस्तियां मंच पर उपस्थित रहेंगी। मस्जिद के निर्माण में 3 साल का समय लगेगा और इस कार्यक्रम में विभिन्न मुस्लिम नेता भाग लेंगे। विधायक कबीर ने पिछले वर्ष (2024 में) भी इस मस्जिद के निर्माण की बात कही थी, और यह तारीख (6 दिसंबर) अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी होने के कारण यह घोषणा विवादों में आ गई है। हुमायूं कबीर का कहना है कि 6 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह मस्जिद उनके समुदाय की भावनाओं और सम्मान को प्रदर्शित करेगी, क्योंकि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी का एक बड़ा हिस्सा निवास करता है। बयान पर भाजपा ने इसे टीएमसी की तुष्टिकरण और धर्म की राजनीति करार दिया। पश्चिम बंगाल भाजपा ने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के विरोध में बरहामपुर में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है। भाजपा ने कहा कि अगर कहीं बाबरी मस्जिद बनती है, तो हम वहां मंदिर बनाकर रामलला को वापस लाएंगे। यहां बाबरी मस्जिद क्यों होनी चाहिए? बाबर एक लुटेरा था और उसके नाम पर कुछ भी बनाना अस्वीकार्य है। ————————- ये खबर भी पढ़ें…. हर्ष-फायरिंग में युवती की मौत, घोड़ी से उतरकर दूल्हा भागा:शादी में भी नहीं पहुंचा; मेरठ में छत से बारात देख रही थी
मेरठ की एक बारात में हर्ष फायरिंग में युवती को गोली लगने से मौत हो गई। वह छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। बारात में भगदड़ मच गई। दूल्हे को घोड़ी से उतरकर भागना पड़ा। वह शादीस्थल तक पहुंचा तो पीछे से पुलिस पहुंच गई। वहां से पीछे के रास्ते से फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/wV8caXB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *