विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के लिए जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। इसके बावजूद जिले में SIR की रफ्तार धीमी है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 22 दिन में सिर्फ 32% ही डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो सका है। अभियान खत्म होने में लगभग 8 दिन ही शेष हैं, जबकि SIR का काम लगभग 68% रह गया है। शहर में बढ़ाई गईं हेल्प डेस्क गणना प्रपत्र जमा करने की रफ्तार शहरी क्षेत्रों में धीमी है। इसे देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि हर हाल में 4 दिसंबर तक सभी गणना प्रपत्र जमा हो जाने चाहिए। DM ने शहर की तीन विधानसभा क्षेत्रों में 83 हेल्प डेस्क बनाकर डिजिटाइजेशन के कार्य के लिए फीडिंग सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में अभियान-2026 की प्रगति धीमी है। इस कारण 87-आगरा कैंट में 30 हेल्प डेस्क, 88-आगरा साउथ में 23 और 89-आगरा नॉर्थ में 25 हेल्प डेस्क तत्काल प्रभाव से सक्रिय करने के निर्देश दिए। यहां गणना पत्र भरने, सहयोग और संकलन का कार्य किया जाएगा। विशेष रणनीति के तहत बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ एनएसएस तथा नागरिक सुरक्षा आगरा के वार्डन और वॉलेंटियर को क्षेत्रवार टीम बनाकर लगाने के निर्देश दिए गए। इनका कार्य जनजागरूकता करना और गणना पत्र भरवाने में सहायता देना होगा।
इतना ही नहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है। मतदाताओं से सहयोग की अपील उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने बताया-SIR कार्य अति महत्वपूर्ण है। मतदाता भी जिम्मेदारी समझें और बीएलओ का सहयोग करें। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे फार्म जमा करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें। जितना जल्दी हो सके, वे फार्म जमा करें। जिससे कि फीडिंग का काम समय पर पूरा हो सके। यदि मतदाता ऐन वक्त पर फार्म जमा करेंगे तो फीडिंग का काम नहीं हो जाएगा। प्रभारी नोडल/सहायक नोडल अधिकारी
डीएम ने 87-आगरा कैंट के लिए डीएसओ आनंद कुमार सिंह, 88-आगरा दक्षिण के लिए डीसी (मनरेगा) रामायण सिंह यादव, 89-आगरा उत्तर के लिए डीसी (एनआरएलएम) राजन राय और 90-आगरा ग्रामीण के लिए समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति को नोडल अधिकारी नामित किया। इस बार मतदाताओं को डर है कि फार्म न भरा तो वोट ही कट जाएगा। ऐसे में जिनके यहां तक बीएलओ नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां वह लोग बीएलओ को फोन कर अपने घरों पर बुला रहे हैं। जिन लोगों को फार्म नहीं मिले हैं, वह बीएलओ से फार्म भी मंगा रहे हैं। 4 दिसंबर तक चलेगा यह अभियान अब गणना प्रपत्र जमा करने की तारीख भी नजदीक आती जा रही है। 4 दिसंबर को फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। ऐसे में सभी मतदाता अपने-अपने फार्म भरने के लिए सक्रिय हो गए हैं। विभिन्न दलों के प्रतिनिधि भी इस कार्य को कराने में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक की सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर इन दिनों एक ही कार्य हो रहा है। किसी तरह से गणना प्रपत्र को भरकर जमा कराना है। वहीं, कुछ बूथों पर नहीं मिल रहे बीएलओ हालांकि कुछ बूथों पर बीएलओ नहीं मिल रहे। ऐसे में मतदाता फार्म लेने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। बुधवार को रूई की मंडी कम्पाजिट विद्यालय पर बने बूथ फार्म लेने के लिए मतदाता पहुंचे लेकिन उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा। उन्हें चिंता सता रही है कि फार्म देर से मिला तो वे इसे जमा कैसे कर पाएंगे। मैं बूथ पर फॉर्म लेने आया था लेकिन यहां बीएलओ नहीं मिले। इससे पहले भी कई बार आ चुका हूं लेकिन बीएलओ नहीं मिल रहे। ऐसे में मुझे अब तक फॉर्म नहीं मिल सका है।
संजय अग्रवाल, निवासी रूई की मंडी
https://ift.tt/dTxF13n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply