DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा में सुबह ज्यादा पॉल्यूशन-धूप से कम हो रहा AQI:सुबह 7 बजे शहर का AQI 188, धूप निकलने के बाद सुबह 9 बजे AQI 182

आगरा में सुबह की हवा ठीक नहीं है। मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों के लिए सुबह का वातावरण नुकसान पहुंचा सकता है। पॉल्यूशन की वजह से सेहत सुधरने की बजाय बिगड़ सकती है। क्योंकि धूप निकलने से पहले सुबह की हवा अधिक खराब है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 7 बजे आगरा का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 188 था। जबकि धूप निकलने के बाद सुबह 9 बजे AQI गिरकर 182 पर आ गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के सभी क्षेत्रों में सुबह की अपेक्षा धूप निकलने के साथ ही पॉल्यूशन का स्तर कम होता जाता है। हालांकि ये स्तर भी मॉडरेट श्रेणी में रहता है। जोकि संवेदनशील व्यक्तियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। आवास विकास क्षेत्र को छोड़ दें तो रविवार को सुबह 7 बजे की अपेक्षा सुबह 9 बजे पॉल्यूशन का स्तर कम रहा। देखें पॉल्यूशन की स्थिति संजय प्लेस सबसे दूषित क्षेत्र
आगरा का संजय प्लेस क्षेत्र सबसे दूषित क्षेत्रों में से एक है। यहां का AQI स्तर ‘पुअर’ श्रेणी के करीब रहता है। ऐसे में इस क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घूमने से नुकसानदेह हो सकता है। ये है मानक ‘मॉडरेट’ श्रेणी में ये हो सकती है दिक्कत
पर्यावरण विशेषज्ञ डा. रंजीत कुमार के अनुसार, जब AQI मॉडरेट श्रेणी में होता है, तो ज्यादातर लोगों को कोई बड़ी समस्या नहीं होती है, लेकिन संवेदनशील व्यक्तियों को हल्की परेशानी हो सकती है। जैसे सांस लेने में हल्की तकलीफ, गले में खराश, या खांसी। इनमें बुजुर्ग, छोटे बच्चे और पहले से सांस संबंधी बीमारियां (जैसे अस्थमा) वाले लोग शामिल हैं। इस स्थिति में, संवेदनशील लोगों को सुबह और शाम के समय ज़्यादा देर तक बाहर रहने से बचना चाहिए।


https://ift.tt/8jzHNVf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *