आगरा में ताजमहल के पास मेट्रो पार्किंग में एक मुस्लिम टैक्सी ड्राइवर से जय श्री राम बोलने को कहा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर लिखा है यह है असली आतंकवाद। जिस टैक्सी ड्राइवर के साथ यह घटना हुई, उन्होंने आज थाना ताजगंज में तहरीर दी है। पुलिस युवकों को चिन्हित कर रही है।
कमाल खां के शिवनगर के रहने वाले रहीस के साथ यह घटना सोमवार को हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दैनिक भास्कर ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वो 1987 से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ताजमहल तक टैक्सी चला रहे हैं। सोमवार को वे ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में अपनी गाड़ी लगा रहे थे। कार लगाने के लिए उसे बैक कर रहे थे। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से वो केरल के पर्यटकों को लेकर आए थे। तभी दो नौजवान उनके पास पहुंचे। उनसे पूछा कि वीडियो बनाते हो। मैंने कहा नहीं बेटा, इस पर वे बोले कि बोलना एक बार जय श्री राम। मैंने कहा कि आज क्या मौका है जय श्री राम बोलने का। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं बोलेगा, अब तो वक्त है जय श्री राम बोलने का। मैंने कहा कि जाओ अपना काम करो। इस पर वो बोले कि तीन दिन में बोलेगा जय श्री राम।
इतने में वो दोनों मेरे पास आने लगे। पार्किंग में खड़े बाकी के ड्राइवर मेरे पास आए तो वो दोनों भाग गए।
आज परिजनों के साथ थाना ताजगंज में तहरीर दी है। पुलिस ने मेरे साथ जाकर घटनास्थल पर जानकारी की। कैमरे चेक किए। इस घटना के बारे में एसीपी ताज सुरक्षा पीयूष कांत राय का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। युवकों को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है।
https://ift.tt/hRO8WZn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply