आगरा में फतेहाबाद-बाह मार्ग पर रविवार शाम करीब 7 बजे बाबा की तिवरिया के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, तुस्सीपुरा खंडेर निवासी जयसिंह पुत्र बाबूलाल अपने साथी विजय सिंह (35 वर्ष) पुत्र बृह्मलाल निवासी बडोबरा खुर्द, शमसाबाद के साथ एक बाइक पर तुस्सीपुरा खंडेर से फतेहाबाद की ओर जा रहे थे। तभी पिनाहट की दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी पांच लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर अमित पुत्र भजनलाल, रामशंकर पुत्र रघुनाथ सिंह और उनका 12 वर्षीय बेटा नंदनी उर्फ लवकुश सवार थे। हादसे में विजय सिंह की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://ift.tt/jsIU2wh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply