DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा में जेल से निकले बदमाश का स्वागत जुलूस:युवकों के हुड़दंग से सड़क पर लगा जाम, पुलिस ने 10 युवकों को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बदमाश की रिहाई के बाद उसका जुलूस निकलते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना कल दोपहर की है। जुलूस के कारण खंदारी बाइपास पर भारी जाम लग गया और राहगीर दहशत में आ गए। मामला सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रांस यमुना निवासी राज चौहान को हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के मामले में करीब एक साल बाद जमानत मिलने पर उसके समर्थकों ने बड़ा जुलूस निकाला। उसके भाई हर्ष चौहान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर 200 से ज्यादा लोगों को जेल गेट पर बुला लिया था। रिहाई होते ही भीड़ ने राज को कार की छत पर बैठा दिया और काफिले के रूप में दयालबाग से खंदारी बाइपास तक जुलूस निकाल दिया। इसी दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया और कई वाहन फंस गए। इस दौरान बेतरतीबी से गाड़ी चलाने और हुड़दंग से राहगीर दहशत में आ गए। वीडियो में दिखी नारेबाजी और हुड़दंग वायरल वीडियो में कुछ युवक नारेबाजी करते और कारों की छत पर बैठकर हुड़दंग मचाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के पहुंचने पर भीड़ इधर-उधर भागने लगी। मौके से 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन कारें और एक बाइक सीज की गई है। 12 नामजद, 150 अज्ञात पर FIR, मुख्य आरोपी फरार पुलिस ने जुलूस निकालने, शांति भंग करने और अव्यवस्था फैलाने के आरोप में 12 नामजद और करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, राज चौहान का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में आ चुका है और वह स्थानीय स्तर पर अपना गैंग चलाता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसकी और उसके भाई सहित अन्य साथियों की तलाश तेज कर चुकी है।


https://ift.tt/VL4i7QU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *