आगरा में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने एसआईआर को लेकर हरीपर्वत थाने में विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य चुनाव आयुक्त पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। बीएलओ की मौतों का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हरीपर्वत थाने पर प्रदर्शन किया गया। एसआईआर में लगे बीएलओ की आत्महत्या और तबीयत बिगड़ने से मौत को लेकर उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें शांत कराया। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा के तहरीर दी। अमित सिंह ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी पर पर्दा डालने के लिए कई राज्यों में एसआईआर लागू किया। यह जल्दबाजी में किया जा रहा है। इसको लेकर चुनाव आयुक्त ने सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। बीएलओ की ट्रेनिंग भी नहीं कराई गई। समय भी कम दिया। इससे बीएलओ पर तमाम प्रेशर है। देश में अब तक 30 से 35 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इनमें से कई ने सुसाइड किया। ऐसे में ज्ञानेश कुमार के खिलाफ धारा 302 में पुलिस को मुकदमा दर्ज करना चाहिए। मैं तहरीर के साथ बीएलओ की मौत का आंकड़ा भी पेश किया। इसके अनुसार मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 7, गुजरात में 4, राजस्थान में 3, तमिलनाडु में 3 और केरल में 3 बीएलओ की मौत सुसाइड से या बीमारी से एसआईआर ड्यूटी के दौरान हो चुकी है।
https://ift.tt/lDZdvgX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply