आगरा के कई परिवारों में रिश्ता टूटने के कगार पर था… संवाद खत्म हो चुका था, गलतफहमियाँ बढ़ चुकी थीं। हालात ऐसे कि बात सुलह से ज़्यादा विवाद की ओर बढ़ रही थी। ऐसे मुश्किल दौर में पुलिस कमिश्नरेट आगरा का परिवार परामर्श केन्द्र कई दम्पतियों के लिए उम्मीद की आख़िरी किरण बनकर सामने आया। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, 01 जनवरी 2025 से 20 नवंबर 2025 के बीच केंद्र में पहुँचे कुल 4405 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है। यह आंकड़ा सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि उन परिवारों की कहानी है जिन्होंने टूटते रिश्तों में फिर से संवाद, भरोसा और समझ का रास्ता चुना। केंद्र की विशेषज्ञ काउंसलिंग टीम ने गोपनीय माहौल में दम्पतियों की बात सुनी, उनके दर्द और संघर्ष को समझा, और प्यार तथा संवाद के जरिए रिश्तों को दोबारा मजबूत करने की पूरी कोशिश की। इसी प्रयास का परिणाम है कि 1329 दम्पतियों के बीच सफलतापूर्वक समझौता कराया गया—एक बार फिर ‘घर’ को घर बनने की वजह देते हुए। जहाँ समाधान असंभव लगा। वहाँ कानून ने अपना रास्ता चुना और 245 मामलों में FIR दर्ज की गई। इसके अलावा 2831 अन्य प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, जबकि 430 मामले शेष हैं।
https://ift.tt/wBe6HtM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply