आगरा नगर निगम ने शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त करा दिया। पहली कार्रवाई बल्केश्वर क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी में की गई। इसके अलावा केन्द्रीय हिन्दी संस्थान से लेकर नगला बूढ़ी तक अभियान चलाकर सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाए गए। वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा सड़क पर खराब वाहनों की बॉडी करे रख लेते है। कबाड़ और अन्य सामान को फैलाकर रखने से जाम की समस्या बनी रहती है। इसको नगर निगम ने गंभीरता से लिया है। नगर निगम प्रवर्तन दल ने क्षेत्र में मुनादी कराते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी। मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा पक्का शौचालय बना लिया था। मार्ग पर बने इस निर्माण से लगातार जाम की समस्या बनी रहती थी। इसकी लिखित शिकायत कुंवर सिंह नामक व्यक्ति ने नगर निगम प्रशासन से की, जिसके बाद बुलडोजर की मदद से इस अवैध निर्माण को हटाया गया। दूसरी कार्रवाई कमलानगर के डी- ब्लॉक में की गई। यहां एक व्यक्ति ने सड़क किनारे ईंट का चट्टा लगाकर कपड़े प्रेस करने का धंधा शुरू कर दिया था। स्थानीय निवासियों ने कई बार आपत्ति जताई, लेकिन वह व्यक्ति अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं था। इस मामले की शिकायत बटुक नाथ नामक स्थानीय नागरिक द्वारा नगर निगम से की गई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए निगम प्रशासन ने मौके पर टीम भेजकर अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। इस संबंध में अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण न केवल यातायात बाधित करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ाते हैं। इसी कारण ऐसी शिकायतें मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम ने मुनादी कर दुकानदारों को दी चेतावनी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने क्षेत्र में मुनादी कराते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी। टीम ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी दुकान के बाहर सड़क पर कबाड़ या खराब वाहन सामग्री रखी पाई गई तो निगम द्वारा उसे तत्काल जब्त कर लिया जाएगा। प्रवर्तन दल की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही और कई दुकानदारों ने तुरंत ही सामान को दुकान के भीतर समेटना शुरू कर दिया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि सड़कें जनता की हैं और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए अभियान आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा।
https://ift.tt/ihdMyau
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply