वीमेंस प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन गुरुवार को हो गया। आगरा की दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ में खरीदा है। WPL 2026 ऑक्शन से पहले दीप्ति को रिलीज कर दिया था। उनका बेस्ट प्राइज 50 लाख था। इससे पहले वो लगभग दो करोड़ के आसपास में नीलामी हुई थी। वर्ल्ड कप जीतने के बाद सबकी निगाहे ऑक्शन पर थी। कि इस बार कौन सी टीम दीप्ति को कितने में खरीदेंगी। ऑक्शन भले ही दिल्ली में चल रहा हो लेकिन दीप्ति के घर पूरा परिवार टीवी के सामने बैठा हुआ था। नजर दीप्ति पर थी, कि विश्वकप जीतने के बाद उनकी बोली कितने तक पहुंचेगी। ऑक्शन में 3.2 मिलने के बाद घर में सब खुश है। परिवार का कहना है कि वर्ल्ड कप के बाद दीप्ति यूपी वॉरियर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगी। और ट्रॉफी को UP के नाम करेगी। WPL में सबसे महंगी बिकने के बाद क्या बोली दीप्ति ऑक्शन के बाद UP वॉरियर्स और फैन के लिए दीप्ति ने वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा-UP वॉरियर्स के लिए पहले भी तीन बार खेल चुकी हूं। और मुझे वापस से मौका मिला है। मैं उत्तर प्रदेश से ही बिलोन्ग करती हूं UPवॉरियर्स और मेरे जितने भी फैन हैं, मैं उनके लिए यह ट्रॉफी जीतना चाहती हूं। उन्होंने बाकी फ्लेयरों के लिए भी कहा- मैं उनके अगेंस्ट काफी गेम खेले हैं, लेकिन इस बार कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलेंगे। इससे अच्छा अनुभव मिलेगा। पिता और भाई बोले- वर्ल्ड कप के बाद दीप्ति की वैल्यू बड़ी दीप्ति के भाई सुमित ने कहा-वह पहले भी तीन बार यूपी वॉरियर्स के लिए खेल चुकी हैं। जिसमें वह एक बार मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर भी रही है। मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं कि उन्होंने RTM के थ्रू दीप्ति को लिया है। वह पहले भी UP वॉरियर्स के लिए अच्छा खेलती आई है। वह हमेशा से चाहती आई है कि जिस फ्रेंचाइजी से खेली हूं उससे ही खेलती रहूं। और इस बार भी वह अप वॉरियर्स के लिए अच्छा खेलेगी, वर्ल्ड कप में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा था। उम्मीद है कि WPL में भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहेगा। पिता ने कहा- हमें सुबह कुछ लोगों से तिलने के लिए जाना था। लेकिन WPL ऑक्शन था, इसी वजह से सुबह से घर में ही टीवी के सामने बैठे हुए थे। दीप्ति पिछले साल up वॉरियर्स में 2 करोड़ 60 लाख रुपए में शामिल हुई थी। इस बार उन्हें 3 करोड़ 20 लख रुपए में राइट टू मैच के आधार पर उन्हें शामिल किया है। वर्ल्ड कप के बाद उनकी वैल्यू और बढ़ गई है। जिस तरीके से उन्होंने वर्ल्ड कप जीता है इसी तरीके से वह UP वॉरियर्स को वीमेंस प्रीमियम लीग का किताब उत्तर प्रदेश की टीम के नाम करेंगी।
https://ift.tt/pDFxWir
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply