बेपनाह मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर खड़े हो रहे सवालों का सिलसिला थम नहीं रहा। इस बार फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने संसद में ताजमहल की खूबसूरती की तारीफ करने के साथ ही इसे आगरा के लिए श्राप भी कह दिया। कहा-ताजमहल की खूबसूरती आगरा की जनता के लिए श्राप बन गई है। दरअसल, बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान सांसद राजकुमार चाहर आगरा में बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे थे। इसके समाधान के लिए उन्होंने संसद में आगरा को देशभर की आईटी का हब बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि ताजमहल की खूबसूरती न चली इसलिए TTZ और NGT के कारण आगरा न उद्योग लग पाते हैं और न ही फैक्ट्रियां लग पाती हैं। अब विस्तार से पढ़ते हैं…
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान बुधवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहना था कि ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यनूल (NGT) की पाबंदियों के चलते आगरा में फैक्ट्रियां या उद्योग नहीं लग पा रहे, जिससे कि रोजगार के अवसर सृजित हों। ऐसे में उन्होंने आगरा को आईटी हब बनाने की मांग संसद में रखी। पढ़िये संसद में राजकुमार चाहर ने क्या कहा
मैं आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की ओर दिलाना चाहता हूं, आपके माध्यम से सरकार के लिए। आगरा में ताजमहल है…और ताजमहल बहुत ही खूबसूरत है। लेकिन ताजमहल की खूबसूरती आगरा की जनता के लिए श्राप बन गई है। कारण ये है कि ताजमहल की खूबसूरती न चली जाए, इस कारण से ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) और एनजीटी के कारण न उद्योग लग पाते हैं और न ही फैक्ट्रियां लग पाती हैं। सरकार का ध्यान आकर्षित किया आगरा का नौजवान बेरोगजार घूम रहा है। मैं आपके माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि दिल्ली से आगरा, लखनऊ से आगरा तक एक्सप्रेसवे है….आगरा से ग्वालियर के लिए भी नया एक्सप्रेसवे बना रहा है…आगरा से जयपुर के लिए भी है। आगरा बहुत नजदीक है दिल्ली के…अब हमारे पास एक ही रास्ता बचता है, फैक्ट्री और उद्योग तो लग नहीं सकते बाध्यता के कारण लेकिन आगरा को देशभर का आईटी का हब बनाया जा सकता है। आपके माध्यम से मेरी सरकार से मांग है कि आगरा के बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए, आगरा की जनता के हित में आगरा को आईटी का हब बनाया जाए। जिससे कि वहां के लोगों को न्याय मिल सके। ताजमहल की खूबसूरत अपने आप बनी रहेगी।
https://ift.tt/TC3os9t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply