गोंडा में देर रात आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की। मुन्ना खां चौराहा और अंबेडकर चौराहा पर पुलिस अधिकारियों के साथ चलाए गए चेकिंग अभियान में 12 डंपर सीज किए गए। इन डंपरों की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी थी, जिससे वे जानबूझकर छिपाई गई थीं। अभियान के दौरान तीन मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। इन मोटरसाइकिलों से यातायात नियमों का उल्लंघन कर लोगों को परेशान किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त, देर रात स्टंट कर रही एक रेसिंग बाइक को भी आईजी ने पकड़कर सीज किया। कुल 16 वाहन चालकों के खिलाफ ₹2,58,735 का चालान किया गया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है।आईजी अमित पाठक ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन लोग अभी भी इनका उल्लंघन कर रहे हैं। अवैध टैक्सी स्टैंड और डग्गामार वाहनों के संचालन से भी यातायात नियमों की अवहेलना हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, क्योंकि नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है और ऐसे वाहनों से आम जनता को काफी परेशानी होती है। दरअसल बीते दिनों डग्गामार वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पूरी गुरु नानक चौकी को ही आईजी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया था उसके बाद से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Y6eGdtW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply