अखिल भारतीय ब्राह्मण हीरोज़ संगठन ने बुधवार को मेरठ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। यह विरोध मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के एक विवादित बयान को लेकर किया गया। संगठन ने वर्मा से सार्वजनिक माफी की मांग की है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी उठाई है। दोपहर में संगठन के कार्यकर्ता राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह से मिले। ज्ञापन में अजाक्स (एससी-एसटी अधिकारी–कर्मचारी संगठन) के मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई। संतोष वर्मा ने रविवार को भोपाल में आयोजित अजाक्स अधिवेशन के दौरान कहा था-जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दे या उससे संबंध न बना दे, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए।” इस टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध शुरू हो गया है। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह वक्तव्य ब्राह्मण समाज के स्वाभिमान और गरिमा को आहत करता है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी द्वारा ऐसी असंवेदनशील और भेदभावपूर्ण भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। ज्ञापन में संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने, उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि वर्मा ने जल्द माफी नहीं मांगी, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पंडित राजेश शर्मा, राजू शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, रजनीश शर्मा, रंजना तिवारी, पवन शर्मा, पुनीत शर्मा और विमल शर्मा मौजूद रहे।
https://ift.tt/smuBkZO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply