सुल्तानपुर में परशुराम युवा वाहिनी मिशन ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भोपाल के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की महिलाओं के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में था। संगठन ने अधिकारी के निलंबन और सेवामुक्ति की मांग की है। इस दौरान संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. अर्मित कुमार तिवारी ने राष्ट्रपति, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को संबोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को सौंपा। संगठन ने आईएएस संतोष वर्मा की टिप्पणी को ‘अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य’ बताया। मांग पत्र में कहा गया है कि इतने बड़े पद पर रहते हुए ऐसी टिप्पणी करना नियम-कानूनों का उल्लंघन है। परशुराम युवा वाहिनी ने संतोष वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सेवामुक्त करने और उन्हें जेल भेजने की मांग की है। संगठन ने यह भी अनुरोध किया है कि भविष्य में कोई भी अधिकारी किसी भी समाज की महिलाओं के प्रति ऐसी अभद्रता न करे, इसके लिए कठोर नियम बनाए जाएं। इसके अतिरिक्त, सवर्ण आयोग के गठन की मांग भी की गई है। एसपी को दिए गए पत्र में संतोष वर्मा के खिलाफ उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। वहीं, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से अधिकारी को सेवामुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
https://ift.tt/l0n2bz4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply