अमेठी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने पर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने 186-विधानसभा अमेठी के एक मतदेय स्थल के औचक निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की। निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ संध्या सिंह, जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी हैं, द्वारा न तो गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा रहा था और न ही डिजिटाइजेशन का कार्य। उन्हें 1281 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करना था, लेकिन उन्होंने मात्र 09 प्रपत्रों का ही डिजिटाइजेशन किया था, जो लक्ष्य से बेहद कम है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक होना है। इसमें घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने और फिर भरे हुए प्रपत्रों को संकलित कर डिजिटाइजेशन करना शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान संध्या सिंह द्वारा इन महत्वपूर्ण कार्यों को न करना भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन माना गया। इसे अनुशासनहीनता और सौंपे गए कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही मानते हुए, जिलाधिकारी के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र कोहरा-द्वितीय, बाल विकास परियोजना अमेठी की मानदेय आधारित कार्यकत्री संध्या सिंह की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई।
https://ift.tt/HT7MVRw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply