बिजनौर जिला मेडिकल अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज के लिए रखे गए खाने को चूहे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) ने जांच और कार्रवाई की बात कही है। वायरल वीडियो बिजनौर जिला मेडिकल अस्पताल के एक वार्ड का बताया जा रहा है। वीडियो में एक मरीज अपने बिस्तर पर सो रहा है, और उसके पास रखे सरकारी भोजन पर चूहे मंडराते और उसे खाते हुए स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। यह दृश्य किसी मरीज के तीमारदार ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। वीडियो बनाने वाले मोहम्मद आकिब ने बताया कि उनका भाई अस्पताल में भर्ती है। वे अपने दोस्त के साथ दूसरी मंजिल के वार्ड में खाना देने आए थे, तभी उन्होंने यह दृश्य देखा। आकिब ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मरीज अस्पताल में ठीक होने आता है, लेकिन अगर उसे चूहों द्वारा खाया गया भोजन मिलेगा, तो वह और बीमार हो सकता है। मरीज के भोजन तक चूहों की पहुंच से गंभीर संक्रमण और विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। यह घटना अस्पताल में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठाती है। इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. बी.आर. त्यागी ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं था। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जाएगी और संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/4noOcle
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply