DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अलीगढ़ में BLO ने 5 लाख लेकर की हेराफेरी:12 से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को सौंपी शिकायत, जांच के दिए आदेश

अलीगढ़ के लोधा ब्लॉक के तालसपुर खुर्द के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम संजीव रंजन से शिकायत की। ग्रामीणों का कहना है कि बीएलओ अशोक कुमार ने पांच लाख रुपये में बाहरी लोगों को गांव का मतदाता बनाया, जिससे सूची में करीब 1000 नए वोट बढ़ गए। DM ने जांच का आश्वासन दिया। एक हजार अधिक हो गए मतदाता
ग्रामीणों ने बताया कि 2021 में जारी आधिकारिक मतदाता सूची में गांव के कुल मतदाता 2263 थे। सिर्फ एक पंचायत अवधि में 1000 मतदाताओं की इतनी बढ़ोतरी असंभव है। उनका आरोप है कि वोट बढ़ाने के नाम पर बीएलओ ने बाहरी लोगों को सूची में शामिल किया, जबकि कई सही मतदाता अभी भी बाहर कर दिए गए हैं। चुनावी लाभ का आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि चुनावी लाभ के लिए बीएलओ ने एक पक्ष के दबाव में यह हेराफेरी की। मृतक व्यक्तियों के नाम सूची में वापस जोड़े गए और शादी कर अन्य जगह रहने वाली लड़कियों को भी मतदाता दिखा दिया गया। इसके उलट, कई स्थायी निवासी ग्रामीणों के नाम सूची से हटा दिए गए। बीएलओ को हटाने की मांग
गांव के दर्जनों नागरिकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने और निष्पक्ष जांच के लिए तत्काल बीएलओ को हटाकर नए बीएलओ की तैनाती की मांग की है। आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि बीएलओ ने वोटर लिस्ट में संशोधन के दौरान कोई सार्वजनिक सूचना या सत्यापन प्रक्रिया नहीं अपनाई, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।


https://ift.tt/vFmOZ91

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *