बॉलीवुड अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे। इसके बाद वह एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी पुश्तैनी संपत्ति पर हो रहे कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि जलालपुर एस्टेट की हवेली और आसपास की कई जमीनों पर उनके ही परिवार के कुछ लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। चंद्रचूड़ ने बताया-पिता जी के रहते समय किसी ने कोई आपत्ति नहीं उठाई, लेकिन जुलाई 2022 में उनके निधन के बाद हालात अचानक बदल गए। कई जमीनों पर अवैध कब्जे हो गए और हमें अपनी ही हवेली में प्रवेश तक नहीं करने दिया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने जांच की जिम्मेदारी एएसपी को सौंप दी है। अब अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…. जलालपुर एस्टेट परिवार से आते हैं अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह
चंद्रचूड़ सिंह ‘माचिस, जोश, क्या कहना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका परिवार अलीगढ़ के पुराने जमींदार परिवारों में गिना जाता है। उनके पिता कैप्टन बलदेव सिंह भारतीय सेना में अधिकारी रहे और 1985 में सदर विधानसभा सीट से विधायक बने थे। परिवार की जमीनें जलालपुर और आसपास के कई गांवों में फैली हैं। जमीनों पर छोटे-बड़े विवाद पहले भी होते रहे, लेकिन यह पहली बार मामला खुलकर सामने आया है। चाचा के निधन के बाद बढ़ा विवाद
चंद्रचूड़ के चाचा गंगा सिंह लंबे समय से स्वीडन में रहते थे। भाई की मौत के बाद गंगा सिंह जलालपुर हवेली में आकर रहने लगे। इसी साल अक्टूबर में गंगा सिंह का निधन हो गया। उसके बाद से ही पुश्तैनी संपत्ति, हवेली और ट्रस्ट से जुड़ी जमीनों पर कब्जे और दावेदारी को लेकर परिवार में तनातनी बढ़ गई। ‘बचपन की यादें यहीं की हैं… अब लड़ाई लड़नी पड़ेगी’ अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह अपनी मां कृष्णा देवी के साथ अलीगढ़ पहुंचे हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा- मेरा बचपन जलालपुर हवेली में बीता है। हम यहीं खेलकर बड़े हुए। फिर पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिया गया। बाद में फिल्मों में आ गया। सब ठीक चल रहा था, लेकिन पिता के निधन के बाद हालात बिगड़ने लगे। कई जमीनों पर कब्जे कर लिए गए, मुझे हवेली में घुसने तक नहीं दिया गया। चंद्रचूड़ ने यह भी दावा किया कि अंग्रेजों के समय परिवार ने समाज के हित में एक ट्रस्ट बनाया था। उस ट्रस्ट की जमीनों पर भी नजदीकी लोग कब्जा कर चुके हैं। अब जो भी गलत तरीके से जमीन बेचने या कब्जा करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अभिनेता चंद्रचूड़ बोले- मौका मिला तो राजनीतिक विरासत भी संभालूंगा
साल 2022 विधानसभा चुनाव के समय चंद्रचूड़ के राष्ट्रीय लोकदल (RLD) से टिकट लेने की चर्चा भी थी। हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। इस बारे में चंद्रचूड़ सिंह ने बताया- अभी मैं राजनीति को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है, लेकिन अलीगढ़ के लिए काम करने की इच्छा है। अब यहां आना-जाना लगा रहेगा। मौका मिला तो राजनीतिक विरासत भी संभालूंगा। एसएसपी से मिले दोनों पक्ष
एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया-अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह अपनी मां कृष्णा देवी और भाई के साथ मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अपने चाचा के परिवार पर जमीन और विरासत को लेकर आरोप लगाए और इस बारे में एक लिखित शिकायत भी दी। इसके करीब दो घंटे बाद उनके चाचा गंगा सिंह की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने चंद्रचूड़ और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला पूरी तरह पारिवारिक है और दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच की जा रही है। ——— ये भी पढ़ें- फौजी को सेना के हवलदार, दरोगा ने मार डाला:प्रयागराज में स्कॉर्पियो ओवरटेक करने पर हुआ झगड़ा, शादी से लौट रहा था प्रयागराज में सेना के एक जवान को दरोगा और उसके साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला। स्कॉर्पियो ओवरटेक करने को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद दरोगा और उसके साथियों ने लोहे की रॉड से सेना के जवान को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। इसमें सेना का जवान खून से लथपथ हो गया। इस बीच दरोगा और उसके साथी भाग गए। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/36peiAI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply