अलीगढ़ में दावत–ए–वलीमा में रविवार रात हंगामा हो गया। आरोप है कि यहां पर बीफ परोसा जा रहा था। उसके लिए अलग से काउंटर लगाए थे। काउंटर पर बीफ का स्टीकर देखकर भाजपा नेता और जवां नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने विरोध किया। उसके बाद कैटर्स के स्टाफ ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बचाने के लिए उसके कुछ साथी आए तो उन्हें भी दौड़ा-दौड़कर पीटा। बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। इसके बाद उनके समर्थक आ गए। थाने के अंदर भी वे आपस में भिड़ गए। एक घंटे तक हो हल्ला चलता रहा। पुलिस ने कैटर्स समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया। उसके बाद एफएसडीए की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा। उन्होंने वहां से खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला सिविल लाइंस क्षेत्र के शहनाई गेस्ट हाउस में धौर्रा के एक युवक और जीवनगढ़ की एक युवती के निकाह के बाद रविवार रात को दावत ए वलीमा चल रही थी। इसमें जवां नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे आकाश को भी इंवीटीशन भेजा गया था। वह अपने दोस्त गौरव और कुछ अन्य लोगों के साथ वलीमे में आया था। उसका आरोप है कि उन्हें खाने-पीने के स्टॉल पर बीफ कोरमा का स्टीकर लगी हुई टेबल सजी मिली। उन्होंने देखते ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनाते देख कैटर्स स्टाफ ने उन्हें घेर लिया। वीडियो बनाने से मना करने लगे। आकाश ने जब मना किया तो उन्होंने उसे और उसके दोस्तों से मारपीट की। बसपा नेता ने और भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई बहस आकाश और गौरव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को भी फोन करके बुला लिया। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए सिविल लाइंस थाने ले आई। सूचना मिलते ही कैटर्स की ओर से सपा नेता सलमान शाहिद पहुंच गए। थाने के अंदर ही भाजपा कार्यकर्ताओं से उनकी कहासुनी हो गई। बसपा नेता का आरोप है कि भाजपाइयों के दबाव में थाने में उनसे जुड़े हुए पक्ष की सुनवाई नहीं हो रही थी। इसकी जानकारी पर वे थाने गए तो वहां उनके पक्ष को धमकाया गया, अभद्रता की गई। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने कैटर्स और मारपीट के आरोपी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ता शांत हुए और वापस लौट गए। पुलिस बोलीं- मामले की कर रहे जांच सीओ सिविल लाइंस सर्वम सिंह का कहना है कि जवां नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे के दोस्त गौरव कुमार की ओर से तहरीर मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में कैटर्स और दो अन्य लोगों समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। कैटर्स ने पूछताछ में बताया है कि उसने गलती से काउंटर पर बीफ कोरमा का बोर्ड लगा दिया था। वहां पर बीफ का मीट नहीं था।
https://ift.tt/sN5U7Pl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply