अलीगढ़ के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार देर रात शहनाई गेस्ट हाउस में दावत–ए–वलीमा में बीफ कोरमा के स्टीकर पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान जवां नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे और उनके साथियों को पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उधर, जानकारी पर भाजपा कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। वीडियो बनाने पर शुरू हुआ विवाद शहनाई गेस्ट हाउस में धौर्रा के एक युवक और जीवनगढ़ की एक युवती के निकाह के बाद दावत–ए–वलीमा रखा गया था। इसी में जवां नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे आकाश अपने दोस्त गौरव, अमित कुमार अन्य साथियों के साथ साथ आए थे। यहां पर एक स्टॉल पर बीफ कोरमा का बोर्ड लगा देख विडियो बनाना शुरू कर दिया था। आरोप है कि इसी बात पर लोगों ने गौरव और अमित को पीट दिया और उनके साथ भी हाथापाई हुई। पुलिस के सामने भी हुए हमलावर अमित कुमार का कहना है कि वह अपने भाई गौरव के साथ दावत–ए–वलीमा में गए थे। शहनाई गेस्ट हाउस में एक काउंटर पर बीफ कोरमा का स्टीकर लगा हुआ था। जैसे ही इसका वीडियो बनाने लगे तो लोगों ने विरोध कर दिया। इसके बाद गेस्ट हाउस से बाहर आकर पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी देर पर जब वह पुलिस के सामने अंदर गए और लोगों ने उन्हें पुलिस के सामने ही पीट दिया। थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता मामले जानकारी होने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। इस दौरान पुलिस से भी भाजपा कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हुई। दावत–ए–वलीमा में मारपीट की जानकारी के बाद सीओ सर्वम सिंह भी मौके पर पहुंच गए और कई थानों की पुलिस को एहतियातन बुलाया गया। पुलिस ने काउंटर सजाने वाले कैटर्स और मारपीट के आरोपी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कैटर्स बोला–गलती से लग गया था बोर्ड पुलिस पूछताछ में कैटर्स का कहना है कि बोर्ड गलती से लग गया था, कार्यक्रम में बीफ नहीं परोसा जा रहा था। उधर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम भी रात में गेस्ट हाउस पहुंची और कोरमा व अन्य व्यंजनों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। बसपा नेता से नोकझोंक, थाने से बाहर निकाला घटना के बाद बसपा नेता सलमान शाहिद के पहुंचने पर तनाव एक बार फिर से बढ़ गया। दरअसल भाजपा नेता सीओ से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे, उसी दौरान बसपा नेता सलमान शाहिद भी थाने पहुंच गए। जैसे ही उन्होंने मारपीट करने में शामिल एक युवक की पैरवी की, भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। इसके बाद मौके की स्थिति को भांपते हुए थाना प्रभारी ने उन्हें बाहर निकाला। एक पक्ष की नहीं हो रही सुनवाई बसपा नेता सलमान शाहिद का आरोप है कि पुलिस एक पक्ष की सुनवाई ही नहीं कर रही है। जब वह थानाध्यक्ष कार्यालय पहुंचे तो वहां भाजपा कार्यकर्ता और सीओ भी मौजूद थे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और बाहर निकाल दिया। उनका आरोप था कि भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से दबाव में कार्रवाई कराना चाहते हैं। जांच रिपोर्ट का इंतजार सीओ सिविल लाइंस सर्वम सिंह ने बताया कि गौरव कुमार की तहरीर पर जांच की जा रही है। कैटर्स और अन्य दो व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी पर एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार, सीओ द्वितीय कमलेश कुमार और कई थानों की टीमें भी मौके पर पहुंची।
https://ift.tt/sN5U7Pl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply